India vs New Zealand, 2nd Test : Trent Boult, Tom Latham may trouble India | वनइंडिया हिंदी

2020-02-28 102

Following a crushing 10-wicket defeat in Wellington, the Indian team is trying everything possible to level the two-match series when they take on New Zealand in the second Test beginning Saturday at the Hagley Oval.Trent Boult had picked up five wickets in the first Test, including a four-wicket haul in the second innings. Trent Boult is leading wicket-taker and tom latham highest run getter in Christchurch.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल से दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है. दो मैचों की टेस्ट सीरीज मे टीम इण्डिया इस समय 1-0 से पिछड़ रही है. लिहाजा, भारतीय टीम के लिए दूसरा टेस्ट मैच और भी अहम हो जाता है. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम यहां से सीरीज हार तो नहीं सकती है. मगर, टीम सीरीज ड्रॉ भी नहीं चाहेगी. दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला क्राइस्टचर्च के हगले ओवल में खेला जाएगा. इस मैदान पर भारत ने एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. वहीं, मेजबान न्यूजीलैंड ने छह मुकाबले खेले हैं. जिसमें से कीवी टीम ने 4 जीते हैं, एक मैच में हार और एक मैच ड्रॉ रहा है.

#INDvsNZ #TrentBoult #TimSouthee

Free Traffic Exchange